कोई भी एसेंशियल ऑयल लेने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना पैसे होंगे बर्बाद

asiakhabar.com | October 27, 2023 | 5:05 pm IST
View Details

एसेंशियल ऑयल का नाम अब हमारे बीच काफी कॉमन सा हो गया है। बात चाहे स्किन केयर की हो या फिर हेयर केयर, इनका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाने लगा है। एसेंशियल ऑयल पूरी तरह से नैचुरल होते हैं इसलिए लोग इन्हें आसानी से खरीदकर उपयोग कर लेते हैं।
मार्केट या ऑनलाइन स्टोर पर आपको इनकी ढेरों वैराइटीज मिल जाएंगी, मगर कुछ इनमें से शुद्ध होंगे और कुछ मिलावटी। कई बार हम भी अपनी नासमझी की वजह से सस्ते के चक्कर में गलत प्रकार का एसेंशियल ऑयल लाकर यूज करने लगते हैं। लेकिन हमेशा याद रखें कि स्किन पर लगाई जाने वाली कोई भी चीज लेने से पहले उसकी शुद्धता को जरूर परख लें। शुद्ध एसेंशियल ऑयल हमेशा महंगे मिलेंगे साथ ही उनकी कुछ और खूबियां होंगी, जो आज हम आपसे शेयर करेंगे। यहां जानें एसेंशियल ऑयल लेने से पहले किन जरूरी बातों का ध्यान रखें…
बोतल की जांच करें
एसेंशियल ऑयल को कभी भी प्लास्टिक या किसी अन्य बोतल में न खरीदें। सभी परिस्थितियों में, इसे एक कांच की बोतल में ही होना चाहिए। बोतल की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए दूसरा महत्वपूर्ण कारक इसका रंग होता है। यह आपको कोबाल्ट ब्लू या एंबर-ब्राउन कांच की बोतल में मिलेगा। इन तेलों को प्लास्टिक में पैक नहीं किया जाता है, क्योंकि प्लास्टिक के ब्रेकडाउन होने की संभावना काफी ज्यादा होती है। इससे एसेंशियल ऑयल अपने गुणों को खो सकते हैं।
लेबल पर होना चाहिए लैटिन में नाम
एसेंशियल ऑयल की बोतल में उपयोग किए गए पौधे के आम नाम के साथ ही उसका लैटिन नाम भी दिया होना जरूरी है। इसके अलावा, यह भी जांचें कि क्या लेबल में इस बात की भी जानकारी दी गई है, कि तेल बनाने के लिए पौधों के किस हिस्से का इस्तेमाल किया गया था और इसे कैसे निकाला गया था। हालांकि, कई बार लोग 100 प्रतिशत शुद्ध एसेंशियल ऑयल खरीदना पसंद नहीं करते।
ये नहीं हो सकता एसेंशियल ऑयल
हर सुगंधित तेल जो कांच की छोटी बोतल में आता है, वह जरूरी नहीं कि एसेंशियल ऑयल ही हो। यदि आप बोतल पर लिखे एक ऐसे लेबल को पढ़ती हैं, जिस पर खुशबूदार तेल लिखा है, तो इसका मतलब है कि यह बस एक अच्छा महकने वाला तेल है।
ऑक्सीकरण
आप कभी ऐसा आइटम नहीं खरीदना चाहते जो ऑक्सीडाइज़्ड हो। ये ज्यादातर नकली एसेंशियल ऑयल के साथ होता है, क्योंकि यह काफी लंबे समय तक चलने के लिए बनाए जाते हैं। मिलावटी एसेंशियल ऑयल ऑक्सीकरण के कारण खराब हो जाता है।
एसेंशियल ऑयल की कीमत
एसेंशियल ऑयल का उत्पादन कई कंपनियों के द्वारा किया जाता है, ऐसे में जो ऑयल शुद्ध और नैचुरल होगा, उसकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। कुछ ऐसे कारक हैं जिन पर एसेंशियल ऑयल की लागत निर्भर हो सकती है, जैसे-खेती की प्रक्रिया, सही पौधे की उपलब्धता, हार्वेस्टिंग या फिर तेल निकालने का तरीका।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *